कच्चातिवु द्वीप का मामला : पीएम मोदी कांग्रेस के बाद DMK पर बरसे

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को देने का मुद्दा फिर गरमा गया है। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आरटीआई के जरिए द्वीप को लेकर जानकारी मांगी थी, जिसका जवाब आने के बाद अब सियासी घमासान मचा है। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के बाद अब डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) पर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि डीएमके ने बयानबाजी के अलावा तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कोई काम नहीं किया।प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा, नए तथ्यों से पता चलता है कि कांग्रेस ने किस तरह बेरहमी से कच्चातिवु को छोड़ दिया था। उधर, कांग्रेस ने तमिलनाडु में चुनावी फायदे के लिए इसे केंद्र का हथकंडा बताया है। अन्नामलाई की ओर दायर आरटीआइ के जवाब में सामने आया कि 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और श्रीलंका की राष्ट्रपति श्रीमावो भंडारनायके ने एक समझौता किया था। इसके तहत कच्चातिवु द्वीप को औपचारिक रूप से श्रीलंका को सौंप दिया गया था। तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने इसका पुरजोर विरोध किया था।