इजरायल ने गाज़ा के घरों पर बरसाए बम

गाज़ा में चल रहा इजरायली सेना का भीषण नरसंहार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। UN, WHO जैसी संस्थाओं समेत US जैसे देश सिर्फ सीज़फायर की अपील करते जा रहे हैं लेकिन नतीजे कुछ भी नहीं निकल रहे सिवाय मौतों का आंकड़ा बढ़ने के। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजी रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन इजरायल ने कई घरों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए और लोगों को चुन-चुन कर गोली मारी जिससे 82 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। वहीं अब मरने वालों का आंकड़ा 32, 705 हो गया है।बता दें कि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने भी गाज़ा के इन हालातों पर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि गाज़ा में रिहाईशी इलाकों का 60% से भी हिस्सा बर्बाद हो गया है जिससे यहां रहने वालों की दुर्दशा बढ़ गई है। दूसरी तरफ बीते गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने भोजन, पानी, ईंधन और चिकित्सा आपूर्ति सहित कई जरूरी मदद पहुंचाने के लिए इजरायल के कब्जे क्षेत्रों से नाकेबंदी खोलने के लिए इजरायल पर दबाव डाला हालांकि अभी तक इजरायल ने अपनी एक भी नाकेबंदी को नहीं खोला है। जिससे वहां पर कोई भी सुविधा या मदद नहीं पहुंच पा रही हैं।