भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के सीएम मोहन यादव शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने छिंदवाड़ा पहुंचे।

कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में शुक्रवार को चुनाव प्रचार में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के सीएम मोहन यादव शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू को जिताने की अपील तो की ही साथ ही साथ कमलनाथ और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। इस दौरान जेपी नड्डा ने जहां बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा का नारा दिया तो वहीं सीएम मोहन यादव ने अबकी बार छिंदवाड़ा पार का नारा दिया।जेपी नड्डा से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कमलनाथ पर तीखा हमला बोला। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं कि वो छिंदवाड़ा में 45 साल से समस्या कर रहे हैं लेकिन मैं आपको बताता हूं वो तपस्या नहीं कर रहे समस्या खड़ी कर रहे हैं। 45 सालों में एक भी बार उन्होंने किसी छिंदवाड़ा के बच्चे को यहां का सांसद नहीं बनने दिया। बाहर से आकर पहले खुद सांसद बने और फिर अपने बेटे नकुलनाथ को सांसद बनवा दिया। सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी प्रत्याशी बंटी अकेले नहीं है। बंटी के पीछे छिंदवाड़ा का बच्चा-बच्चा है। हम सब मिलकर तय करें, अबकी बार छिंदवाड़ा पार।