राजस्थान-UP-बिहार सहित इन राज्यों में अगले 2 दिन आंधी-बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं पहाड़ों पर भी इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। हीटवेव की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं। भारतीय मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी दी है। IMD ने कहा है कि उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्वी भारत में अगले दो दिनों के बाद हीटवेव से धीरे-धीरे राहत मिलने वाली है। यानी कि गर्मी बहुत ज्यादा कम तो नहीं होगी, लेकिन वर्तमान की तुलना में थोड़ी राहत जरूर मिलने की संभावना है। इस बीच पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। बता दें कि केरल में तय समय से पहले मॉनसून की भी एंट्री हो चुकी है। वहीं, यूपी में भी चार जून तक बारिश की संभावना जताई गई है।