मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को लू से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन के दौरान दो से पांच जून के बीच हल्की बरिश हो सकती है। 2 जून को भी मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे। भोपाल, जबलपुर समेत 21 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, तो ग्वालियर-निवाड़ी समेत 14 जिलों में लू चल सकती है।