टी20 वर्ल्ड कप 2024 : इंडिया वर्सेस आयअर्लेंड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मुकाबले में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है। न्यूयॉर्क की बेहद मुश्किल पिच पर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रोहित ने सबको ये दिखा दिया कि उन्हें दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज क्यों माना जाता है। रोहित शर्मा 37 गेंदों का सामना करते हुए 37 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेलकर रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए। इस मैच में उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 600 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल जीतने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।रोहित शर्मा इसके साथ ही गेंद खेलने के हिसाब से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। आईसीसी के सीमित ओवर टूर्नामेंट में 100 छक्के लगाने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज भी बने हैं।