रिपब्लिकन कन्वेंशन में ट्रम्प की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर मुहर लगी:

अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के मिल्वॉकी शहर में सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी का कन्वेंशन शुरू हुआ। इसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार चुन लिया गया है। उन्हें डेलिगेट्स के 2,387 वोट मिले, जबकि उम्मीदवारी तय करने के लिए 1,215 वोटों की ही जरूरत होती है।
इस मौके पर उप राष्ट्रपति पद के लिए जेम्स डेविड वेंस (39) के नाम का ऐलान किया गया। इस दौरान किसी भी डेलिगेट ने वेंस का विरोध नहीं किया।