मस्क ने ब्राजील में X का कामकाज बंद किया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने ब्राजील में अपना कामकाज बंद कर दिया है। कंपनी के CEO इलॉन मस्क ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने फैसले के पीछे सुप्रीम कोर्ट के सेंसरशिप ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, ब्राजील के लोगों के लिए X की सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अलेक्जेंड्रे डी मोरेस के (अवैध) सीक्रेट सेंसरशिप और प्राइवेट जानकारी सौंपने की मांगों के कारण हमने ब्राजील में X ऑफिस बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला मुश्किल था, लेकिन हमारे पास शर्मिंदा हुए बिना अपने कामों को समझाने का कोई तरीका नहीं था।