भारत-पाकिस्तान टकराव को ध्यान रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को टाला गया

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग टाल दिया है। हालांकि BCCI ने नई तारीखें नहीं बताई हैं। अभी इसके 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था।इंडियन प्रीमियर लीग बीच में रोके जाने तक लीग स्टेज के 57 मैच खत्म हो चुके थे। 58वां मैच बीच में रोका गया। 57 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स रहे। बेहतर रन रेट के कारण GT टॉप पर रही। पंजाब तीसरे, मुंबई चौथे और दिल्ली पांचवें नंबर पर थी। वहीं चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गईं।