धार में गूँजा ‘विकसित भारत’ का नारा: प्रधानमंत्री मोदी ने रखी देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल पार्क की नींव

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार को एक ऐतिहासिक उपहार दिया। भैंसोला गांव में उन्होंने देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी, जिसे ‘विकसित भारत’ की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
अपने संबोधन में मोदी ने कहा, “यह सिर्फ एक पार्क नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक नया आधार है।” उन्होंने बताया कि यह पार्क मध्य प्रदेश को विकास की नई दिशा देगा और यहाँ होने वाला निवेश राज्य की अर्थव्यवस्था को एक नए दौर में ले जाएगा। उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग ही भारत को विश्व का टेक्सटाइल-हब बनाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने कई अन्य महत्वपूर्ण पहलें भी शुरू की। उन्होंने ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत लाखों स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना’ योजना के तहत 15 लाख से अधिक माताओं को 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रसूति सहायता राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की, जिससे माताओं के चेहरे पर मुस्कान आई।
प्रधानमंत्री ने स्वदेशी पर जोर देते हुए कहा कि हर छोटी-बड़ी चीज खरीदते समय हमें यह देखना चाहिए कि वह ‘मेड इन इंडिया’ है या नहीं। उन्होंने कहा कि इससे देश का पैसा देश में ही रहेगा, जिससे विकास की गति बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री की तुलना भगवान विश्वकर्मा से करते हुए कहा कि वे आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव रख रहे हैं। उन्होंने पीएम मित्र पार्क के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पार्क मालवा-निमाड़ के कपास किसानों के लिए वरदान साबित होगा।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में दुश्मनों को घर में घुसकर मारने की नई भारतीय नीति का भी जिक्र किया और कहा कि नया भारत किसी से डरता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गरीब और महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाना है, और उनकी योजनाएँ इसी उद्देश्य के लिए बनाई गई हैं।



