कूनो में गूंजी खुशी की खबर: ‘वीरा’ ने दो शावकों संग लिया खुले वन में कदम!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में एक बड़ा कदम उठाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करते हुए, उन्होंने मादा चीता ‘वीरा’ और उसके दो शावकों को बाड़े से निकालकर खुले जंगल में विचरण के लिए छोड़ दिया।

इससे मध्य प्रदेश में चीतों की कुल संख्या बढ़कर शानदार 32 हो गई है! अब कूनो केवल एक पार्क नहीं, बल्कि एक विश्वस्तरीय केंद्र बन चुका है, जहाँ गर्व से हमारी धरती पर जन्मी चीतों की तीसरी पीढ़ी दौड़ लगा रही है। मादा चीता ‘मुखी’ के पाँच स्वस्थ शावकों की खबर भी सबकी खुशी बढ़ा रही है।

हमारा ‘चीता स्टेट’ आगे बढ़ रहा है! मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश को टाइगर, लैपर्ड और चीता स्टेट बताते हुए वन विभाग की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चीता राज्य की वन संपदा में मुकुटमणि जैसा है। यह परियोजना इतनी सफल रही है कि कूनो में पर्यटन पाँच गुना बढ़ गया है, जिससे स्थानीय विस्थापितों के लिए रोज़गार के नए रास्ते खुल रहे हैं।

डॉ. यादव ने ज़ोर देकर कहा कि राज्य सरकार सभी वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उन्नत तकनीक से इनकी निरंतर निगरानी की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा चीतों के साथ प्रेम और भाईचारे से जुड़ने के स्वभाव को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का सबसे खूबसूरत उदाहरण बताया। कार्यक्रम में उन्होंने कूनो के लिए कैलेण्डर और एक महत्वपूर्ण क्लीनिकल मैन्युअल बुक का विमोचन भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button