मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात कर अटल जी की 101वीं जयंती के कार्यक्रम का दिया न्योता

रविवार को नई दिल्ली में, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से उनके आवास पर विशेष मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्वालियर में आयोजित होने वाले कल्याणकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री शाह को औपचारिक रूप से आमंत्रित करना था। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और आगामी 25 दिसंबर को ग्वालियर आने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे मध्यप्रदेश के लिए एक महान गौरव थे। उनके अद्वितीय कार्य और राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता, वे सदैव अमर रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्व. श्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए ग्वालियर में व्यापक स्तर पर कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।



