PM मित्र पार्क: औद्योगिक विकास के साथ सामाजिक जिम्मेदारी, 24 विस्थापित परिवारों को मिले पक्के मकान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में औद्योगिक परियोजनाओं को केवल निवेश नहीं, बल्कि समाज के समग्र विकास से जोड़कर आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी सोच को साकार करते हुए, धार जिले के भैंसोला में विकसित हो रहे देश के पहले पी.एम. मित्र पार्क में विस्थापित परिवारों के पुनर्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
पुनर्वास योजना की प्रगति: पार्क की भूमि पर निवासरत 89 परिवारों के लिए एम.पी.आई.डी.सी. द्वारा समीप ही एक सुव्यवस्थित आवासीय कॉलोनी विकसित की जा रही है।
-
योजना के प्रथम चरण में 24 परिवारों को टू बी.एच.के. पक्के मकान बनाकर सौंपे गए हैं, जिनका विधि-विधान के साथ गृह प्रवेश भी कराया गया।
-
शेष परिवारों को भी अप्रैल 2026 तक चरणबद्ध रूप से मकान उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
कॉलोनी की विशेषताएँ: लगभग 13.48 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जा रही इस पुनर्वास कॉलोनी में कुल 89 पक्के मकान और भविष्य के विस्थापन कार्यों के लिए 140 विकसित भूखण्ड शामिल हैं। कॉलोनी में बिजली, नल से जल, सड़क, नाली, एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) जैसी सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, पार्क और सामुदायिक भवन भी विकसित किए गए हैं। सुरक्षा के लिए पूरे परिसर को बाउंड्रीवॉल से कवर किया गया है।
यह संतुलित मॉडल दर्शाता है कि प्रदेश सरकार के लिए औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी समान रूप से महत्वपूर्ण है



