WHEF 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- भारत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

मुंबई: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुंबई में आयोजित वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछला दशक अर्थव्यवस्था के लिए ‘स्वर्ण युग’ रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सुदृढ़ नीतियों और वैश्विक विश्वास के कारण भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा।
उन्होंने मध्यप्रदेश को ‘फूड बास्केट’ और ‘स्वच्छ ऊर्जा’ का केंद्र बताते हुए कहा कि राज्य में आईटी, एमएसएमई और रक्षा उत्पादन (बीईएमएल इकाई) के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी उद्योगपतियों को ग्वालियर में आयोजित होने वाली ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ के लिए आमंत्रित किया।



