असम के गौरव और आधुनिक विकास का संगम: पीएम मोदी ने गुवाहाटी को दी सवा करोड़ यात्री क्षमता वाले नए टर्मिनल की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के विकास को नई ऊंचाई देते हुए आधुनिक हवाई अड्डा टर्मिनल देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने गोपीनाथ बोरदोलोई जी को याद करते हुए कहा कि वे असम का गौरव थे और उनकी प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को असम के हितों के प्रति प्रेरित करती रहेगी।
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि पिछले 11 वर्षों में नॉर्थ ईस्ट के लिए लाखों करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। नए टर्मिनल के बारे में उन्होंने बताया कि इसकी क्षमता इतनी अधिक है कि अब हर साल सवा करोड़ यात्री यहाँ से सफर कर सकेंगे। उन्होंने असम को डिजिटल और कानूनी सुधारों में अग्रणी रहने के लिए बधाई दी, जिसमें स्मार्ट प्री-पेड मीटर और भारतीय न्याय संहिता का क्रियान्वयन शामिल है।



