भोपाल में मेट्रो युग का औपचारिक आगाज़; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मेट्रो ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार शाम सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
प्रारंभिक चरण में मेट्रो ट्रेन 7 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलेगी। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान दोनों अतिथियों ने ट्रेन को सुभाष नगर से एम्स (AIIMS) की ओर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल में कुल 30 किलोमीटर की लंबाई में मेट्रो सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की भारी उपस्थिति रही।



