एसएसबी स्थापना दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने बल के जवानों को दी बधाई, कहा- राष्ट्र की सुरक्षा का मजबूत स्तंभ है SSB

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के स्थापना दिवस के अवसर पर बल के सभी कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे जवानों के अटूट समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि एसएसबी की कर्तव्यनिष्ठा राष्ट्र की सुरक्षा का एक मुख्य आधार है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से बल की वीरता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि चाहे चुनौतीपूर्ण दुर्गम क्षेत्र हों या कठिन परिचालन परिस्थितियां, सशस्त्र सीमा बल के जवान हमेशा पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहते हैं। प्रधानमंत्री ने बल के उज्ज्वल भविष्य और आगामी प्रयासों के लिए अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।



