भारतीय टेक्सटाइल को ग्लोबल लीडर बनाने की तैयारी; स्मार्ट और ई-टेक्सटाइल पर रहेगा विशेष जोर

नई दिल्ली: भारत को कपड़ा क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी (Global Leader) बनाने के संकल्प के साथ नई दिल्ली में वस्त्र अनुसंधान संघों के साथ एक गहन विचार-मंथन बैठक की गई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में तकनीकी वस्त्रों और स्थिरता (Sustainability) को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक रोडमैप तैयार किया गया।
समिति ने विशेष रूप से रिसाइक्लिंग और पर्यावरण-कुशल सामग्री के मिश्रण जैसे भविष्योन्मुखी विषयों पर ध्यान केंद्रित किया। बैठक में बताया गया कि पीएम मित्र पार्क्स (PM MITRA Parks) और राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (NTTM) जैसी योजनाएं नवाचार को गति देने के लिए प्रमुख माध्यम हैं। इसके अतिरिक्त, CSIR और शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर ज्ञान प्रसार और अनुसंधान को मजबूत करने पर भी बल दिया गया ताकि भारतीय उद्योग अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके।



