‘मोबाइल रील से बाहर निकलकर मैदान में पसीना बहाएं युवा’ – इन्दौर में बोले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

इन्दौर: “खेलों ने हमेशा हमारे जीवन को दिशा दी है, इसलिए मैदान में उतरें और अपनी मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन करें।” यह आह्वान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन्दौर के पिकलबॉल टूर्नामेंट के दौरान युवाओं से किया। कार्यक्रम में निजी स्कूल के अध्यक्ष स्वप्निल कोठारी ने भी युवाओं से मोबाइल की आभासी दुनिया से बाहर निकलकर मैदान पर परिश्रम करने की अपील की ताकि वे राष्ट्र सेवा के योग्य बन सकें।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि वैदिक काल से ही भारतीय खेलों में विश्व स्तर पर आगे रहे हैं। आज मध्यप्रदेश न केवल खेलों में बल्कि सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों और कृषि के क्षेत्र में भी सबसे तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपनी लगन और मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की, जिससे ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ का संकल्प साकार हो सके।



