सफल स्थानांतरण: पेंच टाइगर रिज़र्व की बाघिन अब राजस्थान की नई मेहमान

सिवनी/राजस्थान: मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच हुए एक महत्वपूर्ण समझौते के तहत पेंच टाइगर रिज़र्व की 3 साल की बाघिन को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व भेज दिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन को भारतीय वायुसेना के सहयोग से अंजाम दिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थानांतरण बाघों की आनुवंशिक विविधता बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
अभियान के दौरान पेंच के मैदानी अमले ने सुबह 6 से शाम 6 बजे तक गश्त और कैमरा ट्रैप की निगरानी कर बाघिन को ट्रैक किया। जबलपुर वेटरनरी कॉलेज और वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन ट्रस्ट के डॉक्टरों की देखरेख में बाघिन को सुरक्षित नए घर पहुंचाया गया। इस मिशन की सफलता में दोनों राज्यों के वन विभागों और वायुसेना के बीच बेहतर तालमेल की मुख्य भूमिका रही।



