एमपी में सुधरेगा सड़कों का जाल और मौसम का पूर्वानुमान; कैबिनेट ने दी अरबों के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की कनेक्टिविटी और कृषि तकनीक को आधुनिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में बड़वाह-धामनोद 4-लेन सड़क परियोजना को मंजूरी दी गई। इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि इसका 40% खर्च मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम उठाएगा और शेष 60% राशि 15 वर्षों में किस्तों के रूप में दी जाएगी।
कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के लिए ‘WINDS’ कार्यक्रम को मंजूरी मिली है। अब हर तहसील में ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन और ग्राम पंचायत स्तर पर ऑटोमैटिक रेनगेज (वर्षा मापी यंत्र) लगाए जाएंगे। इससे फसल बीमा के दावों के निपटान में तेजी आएगी और सटीक मौसम डेटा उपलब्ध होगा। शिक्षा के क्षेत्र में, जबलपुर के लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिनिस्ट्रेशन और एकेडमिक ब्लॉक समेत स्टाफ क्वार्टर्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे वहां पढ़ रहे 720 विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।



