मध्य प्रदेश के शहरों में दौड़ेंगी ई-बसें और बनेगा हाई-टेक इन्फ्रास्ट्रक्चर; म.प्र. अर्बन डेवलपमेंट कंपनी में बनेंगे 4 नए डिवीजन

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के शहरी बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए कई बड़े नवाचारों की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में अर्बन मोबिलिटी और ई-वाहनों को प्रोत्साहित करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए एक समर्पित ‘शहरी गतिशीलता प्रभाग’ बनाया जाएगा, जो ईवी पॉलिसी के क्रियान्वयन, रोपवे, मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और ई-वाहन चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करेगा।
तकनीक के क्षेत्र में क्रांति लाते हुए ‘सूचना प्रौद्योगिकी प्रभाग’ ई-नगर पालिका प्रणाली और सीसीटीवी-जीआईएस आधारित निगरानी व्यवस्था को संभालेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नर्मदा और ताप्ती नदियों के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास की योजना तैयार करें। इसमें नगरीय विकास, पंचायत, उद्योग और वन विभाग मिलकर काम करेंगे ताकि नदियों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके।



