मध्यप्रदेश में बनेगा 625 किमी लंबा ‘टाइगर टूरिज्म कॉरिडोर’, 5 हजार करोड़ से जुड़ेंगे पेंच, कान्हा और बांधवगढ़

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को “टाइगर स्टेट” के रूप में और सुदृढ़ करने के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, प्रदेश के प्रमुख टाइगर रिजर्व को एक कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इसे ‘टाइगर टूरिज्म कॉरिडोर’ नाम दिया गया है।
इस कॉरिडोर के तहत पेंच से कान्हा, कान्हा से बांधवगढ़ और बांधवगढ़ से पन्ना को जोड़ने वाली कुल 625 किलोमीटर लंबी सड़कों का उन्नयन किया जाएगा। इस पूरी परियोजना पर राज्य सरकार 5,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश न केवल सबसे अधिक बाघों वाला राज्य है, बल्कि यहाँ सर्वाधिक टाइगर रिजर्व भी हैं। यह कॉरिडोर पड़ोसी राज्यों के पर्यटकों के लिए भी एक बड़ी सौगात होगा, जिससे वन्यजीव पर्यटन और स्थानीय व्यापार को नई गति मिलेगी।



