मध्यप्रदेश में खेती बनेगी स्टार्टअप का नया केंद्र, मुख्यमंत्री ने कहा- “ब्राजील की तर्ज पर गोपालन और दूध उत्पादन को देंगे बढ़ावा”

युवा संवाद के दौरान अनूपपुर के श्री प्रियांशु द्वारा प्राकृतिक खेती और स्टार्टअप की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का रुझान अब खेती की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2026 को ‘कृषि कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए देशी खाद अनिवार्य है, जिसके लिए राज्य सरकार देशी गोपालन और दुग्ध उत्पादन को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि ब्राजील जैसा छोटा देश गोपालन से प्रगति कर सकता है, तो मध्यप्रदेश में भी अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को एक जन आंदोलन बनाने के लिए युवाओं को अनुदान और तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है।



