#SomnathSwabhimanParv: पीएम मोदी ने साझा की सोमनाथ यात्रा की यादें, देशवासियों से भी तस्वीरें शेयर करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के प्रारंभ पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से जनता से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने अपनी पिछली सोमनाथ यात्राओं की दुर्लभ तस्वीरें साझा कीं और नागरिकों को #SomnathSwabhimanParv हैशटैग का उपयोग कर अपनी यादें साझा करने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्य बातें:
-
शाश्वत आस्था: पीएम ने लिखा कि 1026 के हमले हमारी सांस्कृतिक एकता को डिगा नहीं सके।
-
विभूतियों को नमन: उन्होंने मंदिर के पुनरोद्धार में सरदार पटेल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और के.एम. मुंशी के ऐतिहासिक प्रयासों को याद किया।
-
आगामी लक्ष्य: वर्ष 2026 में सोमनाथ मंदिर के राष्ट्र को समर्पण के 75 वर्ष पूरे होने पर भव्य आयोजन की रूपरेखा पर बल दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमनाथ केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता की उस अदम्य भावना का प्रतीक है जो आने वाली पीढ़ियों को निरंतर प्रेरित करती रहेगी।
जय सोमनाथ !
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आज से शुभारंभ हो रहा है। एक हजार वर्ष पूर्व, जनवरी 1026 में सोमनाथ मंदिर ने अपने इतिहास का पहला आक्रमण झेला था। साल 1026 का आक्रमण और उसके बाद हुए अनेक हमले भी हमारी शाश्वत आस्था को डिगा नहीं सके। बल्कि इनसे भारत की सांस्कृतिक एकता की भावना… pic.twitter.com/dDXCPf1TMM
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2026



