गुवाहाटी में वस्त्र मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया मध्यप्रदेश के वस्त्र उद्योग का विजन, धार में बनेगा देश का पहला पीएम मित्र पार्क

गुवाहाटी/भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को गुवाहाटी में आयोजित ‘वस्त्र मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन’ को संबोधित किया। “भारत का वस्त्र उद्योग- विकास, विरासत और नवाचार का ताना-बाना” थीम पर आधारित इस सम्मेलन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का वस्त्र उद्योग अपनी विरासत को सहेजते हुए विश्व स्तर पर आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
मध्यप्रदेश की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं:
-
पीएम मित्र पार्क: मुख्यमंत्री ने बताया कि धार जिले में देश के पहले ‘पीएम मित्र पार्क’ का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री ने किया था।
-
औद्योगिक विकास: प्रदेश के उज्जैन, भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित कई जिलों में ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ के माध्यम से निवेश बढ़ाया जा रहा है। पिछले 15 वर्षों में टेक्सटाइल सेक्टर की वैल्यू चेन में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है।
-
विरासत और नवाचार: चंदेरी और महेश्वरी रेशम के साथ-साथ अब नर्मदापुरम के उच्च गुणवत्ता वाले मलबरी रेशम और ऑर्गेनिक कॉटन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
-
प्रस्ताव: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से अगला राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित करने का आग्रह किया और जुलाई 2026 के सम्मेलन में मध्यप्रदेश को पार्टनर राज्य बनाने की सहमति दी।



