“वर्दी पहनकर सीमा पर खड़े सैनिक के सामने पूरा राष्ट्र नतमस्तक है” – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उज्जैन: राज्य सैनिक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सैनिकों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सैनिक केवल देश की भौगोलिक सीमाओं के रक्षक नहीं हैं, बल्कि वे हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान के संरक्षक भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अगर भारत का तिरंगा पूरी दुनिया में शान से लहरा रहा है, तो इसका श्रेय हमारे वीर जवानों के असीम त्याग और समर्पण को जाता है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि सैनिकों के प्रति उनकी संवेदनशीलता सराहनीय है। उन्होंने शहीद परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि वीर जवानों के बलिदान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता, लेकिन सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उनके परिजनों को पेंशन, रोजगार और बुनियादी सुविधाएं सम्मानपूर्वक मिलें। संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को आगामी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।



