विजन 2047: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च की ‘मध्यप्रदेश स्पेस टेक नीति-2026’, प्रदेश में जल्द आएगी समर्पित एआई नीति

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल के ताज लेक फ्रंट में ‘मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कांफ्रेंस-2026’ का भव्य शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को केवल एक तकनीक नहीं, बल्कि पारदर्शी और कुशल शासन की आधारशिला मानती है। विकसित भारत @ 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश के माइनिंग और हेल्थ सेक्टर में एआई के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
स्पेस टेक और एआई मिशन की शुरुआत: मुख्यमंत्री ने ‘मध्यप्रदेश स्पेस टेक नीति-2026’ लॉन्च की, जो कृषि, आपदा प्रबंधन और शहरी नियोजन में अंतरिक्ष आधारित डेटा के उपयोग को बढ़ावा देगी। इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए ‘कौशल रथ’ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डॉ. यादव ने घोषणा की कि मध्यप्रदेश जल्द ही अपनी अलग ‘एआई नीति’ लाएगा और इसे मिशन मोड पर क्रियान्वित किया जाएगा।
उज्जैन सिंहस्थ-2028 और नवाचार: मुख्यमंत्री ने उज्जैन महाकुंभ हैकाथॉन और इनोटेक प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ-2028 के प्रबंधन में एआई का व्यापक उपयोग किया जाएगा।
रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस में ‘मध्यप्रदेश इनोवेशन एक्सपो’ का शुभारंभ किया गया, जहाँ राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा एआई के सफल प्रयोगों को प्रदर्शित किया गया। यह एक्सपो दर्शाता है कि मध्यप्रदेश अब भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार है।
विभागों में एआई का जादू:
-
राजस्व और कृषि: SAARA-DCS ऐप के जरिए फसल की गुणवत्ता की रीयल-टाइम जाँच और AGRIGIS प्रणाली से सटीक फसल पूर्वानुमान।
-
पुलिस और सुरक्षा: स्मार्ट पुलिसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण और जाँच में दक्षता।
-
श्रम विभाग: न्यायिक प्रक्रियाओं और केस मैनेजमेंट को स्वचालित बनाने के लिए एआई का उपयोग।
एआई साक्षरता मिशन: ‘युवा एआई फॉर ऑल’ अभियान के तहत संचालित ‘कौशल रथ’ (मोबाइल एआई कंप्यूटर लैब) अब सरकारी स्कूलों और कॉलेजों तक पहुँचेगा। इसका उद्देश्य डिजिटल खाई को पाटकर ग्रामीण युवाओं को एआई-सक्षम करियर के लिए तैयार करना है। इंडिया एआई के सीईओ श्री अभिषेक सिंह ने भी मध्यप्रदेश के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की सराहना करते हुए केंद्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।



