राष्ट्रीय स्टार्ट-अप रैंकिंग में मध्यप्रदेश ने ‘लीडर’ श्रेणी में बरकरार रखा अपना स्थान, दिल्ली में मिला सम्मान

नई दिल्ली/भोपाल: राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक भव्य समारोह में मध्यप्रदेश को ‘लीडर’ श्रेणी में सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्यों की स्टार्ट-अप इको सिस्टम रैंकिंग (5वें संस्करण) में मध्यप्रदेश ने सशक्त इको सिस्टम विकसित करने के लिए अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य ने अपनी रैंकिंग को न केवल बरकरार रखा, बल्कि उद्यमिता को आर्थिक विकास का मुख्य स्तंभ बनाया है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में बताया कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको सिस्टम बन गया है, जहाँ 2014 में केवल 500 स्टार्ट-अप थे, वहीं आज इनकी संख्या 2 लाख पार कर गई है।
मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व एमएसएमई विभाग की अपर सचिव सुश्री रुही खान और मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप सेंटर की कार्यकारी प्रमुख डॉ. अभा ऋषि ने किया। राज्य की यह उपलब्धि ‘मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप नीति एवं क्रियान्वयन योजना 2025’ की सफलता को दर्शाती है।



