मुख्यमंत्री की दरियादिली: दिव्यांग अभिषेक की एक पुकार पर मिली मैच की टिकट, स्टेडियम में बैठकर देखा भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला

इंदौर: राजनीति की व्यस्तताओं के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक बेहद संवेदनशील चेहरा सामने आया है। इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग युवा अभिषेक सोनी, जो अब तक केवल टीवी पर ही क्रिकेट देखते आए थे, उनकी लाइव मैच देखने की हसरत मुख्यमंत्री ने एक झटके में पूरी कर दी।
अभिषेक ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी कि उन्हें स्टेडियम जाकर मैच देखने की इच्छा है, लेकिन टिकट नहीं मिल पा रहा है। वीडियो देर रात मुख्यमंत्री तक पहुँचा और उन्होंने तत्काल अधिकारियों को अभिषेक के लिए टिकट और स्टेडियम में विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। रविवार, 18 जनवरी को अभिषेक ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बैठकर भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच का लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री ने अभिषेक की मुस्कुराती तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उसकी कामना पूरी होते देख उन्हें “अभूतपूर्व आनंद” की प्राप्ति हुई है।



