दावोस में सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान: NVIDIA के साथ मिलकर मध्यप्रदेश में ‘स्मार्ट सुशासन’ के लिए AI का होगा उपयोग

दावोस: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में तकनीक आधारित विकास की एक नई इबारत लिखी है। विश्व की दिग्गज टेक कंपनी NVIDIA की ग्लोबल एआई इनिशिएटिव्स की उपाध्यक्ष कैलिस्टा रेडमंड के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को सरकारी डेटाबेस से जोड़कर सेवाओं के वितरण को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि एआई के उपयोग से योजनाओं का लाभ सीधे और समय पर पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाया जाएगा। इस तकनीक के जरिए शिक्षा, कृषि और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। NVIDIA की उपाध्यक्ष ने ‘सॉवरेन एआई’ की रणनीति साझा करते हुए कहा कि उनकी कंपनी भारत की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप एआई मॉडल विकसित करने की इच्छुक है, जिससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।



