उज्जैन को विकास की बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज करेंगे 28 करोड़ के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और 6-लेन पुल का शिलान्यास
उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 25 जनवरी को अपने गृह नगर उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे, जहाँ वे करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन करेंगे। शहर की खेल सुविधाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में वे उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अटल परिसर फाजलपुरा (आगर रोड) में निर्मित बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। 28 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बने इस कॉम्प्लेक्स में खेल और मनोरंजन की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री हरि फाटक पुल के चौड़ीकरण कार्य का भूमि-पूजन भी करेंगे, जिसके तहत वर्तमान 2-लेन पुल को 6-लेन में बदला जाएगा। इसके अतिरिक्त, आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज के रजत जयंती समारोह के अवसर पर वे वहाँ नवनिर्मित ऑडिटोरियम एवं कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे।



