मंदसौर में किसानों के खाते में बरसेगी सौगात: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोयाबीन भावांतर योजना की चौथी किस्त करेंगे जारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 जनवरी को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सोयाबीन भावांतर राशि भुगतान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश के 1 लाख 17 हजार किसानों के खातों में 200 करोड़ रुपये की भावांतर राशि डिजिटल माध्यम से ट्रांसफर करेंगे।
यह राशि उन किसानों को दी जा रही है जिन्होंने 20 दिसंबर 2025 से योजना की समाप्ति अवधि के बीच अपनी सोयाबीन की फसल का विक्रय किया था। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार अब तक प्रदेश के कुल 7 लाख 10 हजार किसानों को 1492 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि का भुगतान कर चुकी है। यह कदम राज्य के कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने और किसानों की आय में अंतर को पाटने की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।



