शासकीय अस्पतालों में भी मिले मरीजों को बेहतर सुविधाएं-कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग

बड़वानी
स्वास्थ्य की बात आती है तो हर व्यक्ति सजग एवं सर्तक हो जाता है। और स्वास्थ्य से बढ़कर जीवन में कुछ नही है यह हमने कोरोनाकाल में देखा है। प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय अस्पतालों में भी मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए हर प्रयास किये जा रहे है। अब डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्टाफ के सदस्यों को बस आवश्यकता है तो इस बात है कि हम स्वयं को आधुनिक तकनीकों से अपडेट करके मरीज को बेहतर से बेहतर उपचार देने के प्रयास करे। अगर अस्पताल में आया हुआ मरीज हंसी खुशी स्वस्थ्य होकर अपने घर जाये तो इससे बड़ी कोई उपलब्धि नही है।

    कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते शुक्रवार को सिविल अस्पताल सेंधवा का निरीक्षण करते हुए उक्त बाते कही। इस दौरान उन्होने बीएमओ डाॅ. ओएस कनेल से अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर ईलाज तक की जाने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। साथ ही यह भी जाना कि अस्पताल में प्रतिदिन कितने मरीज आते है, जिन मरीजों को किसी टेस्ट की आवश्यकता होती है तो कौन-कौन से टेस्ट अस्पताल में किये जाते है। मरीजों को किन-किन दवाईयों का वितरण अस्पताल से किया जाता है।
 
अस्पताल की लेबोरेटरी का किया निरीक्षण
    कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने अस्पताल की सेंट्रल लेबोरेटरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अस्पताल में कौन-कौन सी जांचे की जाती है इस बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही मरीज का सैम्पल लेने के कितने समय के अंदर मरीज को रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है। एएनसी महिला की कौन-कौन सी जांच की जाती है। इस बारे में भी जाना। वही यह निर्देशित किया कि एएनसी महिला की सम्पूर्ण प्रोफाईल जांच की जाये। जिसमें एचआईवी, हिमोग्लोबिन, थाईराईड, ब्लड ग्रुप एवं अन्य जांचे सम्मिलित है।

एनआरसी केन्द्र का किया निरीक्षण
    कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सिविल अस्पताल सेंधवा के निरीक्षण के दौरान एनआरसी सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने केन्द्र प्रभारी से केन्द्र में दर्ज बच्चों एवं उनकी माताओं के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। तथा बच्चों एवं माताओं की डाईट प्लान के संबंध में भी चर्चा की।    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने एनआरसी केन्द्र के किचन का भी निरीक्षण कर किचन में बच्चांे एवं माताओं के लिए बन रहे भोजन को भी देखा।

मरीजांे से प्राप्त की ईलाज के संबंध में जानकारी
    सिविल अस्पताल सेंधवा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने वार्ड में भर्ती मरीजों से भी ईलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। एवं मरीजों को डाक्टर द्वारा दी गई दवाईयों की पर्ची का भी निरीक्षण किया एवं मरीजों से पूछा कि वार्ड में डाक्टर कब-कब और कितनी बार आते है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, बीएमओ डाॅ. ओएस कऩेस उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button