शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

मध्यप्रदेश में लोकसभी चुनाव 2024 के तीसरे चरण को लेकर दिग्गजों के तूफानी दौरे जारी है। इसी बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर के भितरवार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा है मामा अब दिल्ली जा रहा है। कोई फिक्र मत करना। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने मंत्रिमंडल तक बांट दिए थे। उसे पता नहीं था मामा अभी जिंदा है।पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से भला हो नहीं सकता तो कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा?कांग्रेस न ढोल में न मदरिया में, न दिल्ली में न भोपाल में। भोपाल में उस समय कई लोग कहते थे कि बस आ ही गई सरकार, हमारे भी कुछ लोग घबरा गए थे। कई ने तो कांग्रेस में सूट भी सिलवा लिए थे। मंत्रिमंडल तक बांट गए थे, लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि मामा अभी जिंदा है।



