T20 World Cup 2024 : अमेरिका vs कनाडा

मेजबान अमेरिका ने रविवार सुबह खेले गए T20 World Cup 2024 के पहले ही मुकाबले में कनाडा के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है। अमेरिका ने कनाडा के 195 रन के विशाल लक्ष्य को सात विकेट हासिल कर लिया। मैच के हीरो आरोन जोन्स रहे, जिन्होंने सिर्फ 40 गेंदों पर पर 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 94 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस जीत के साथ ही अमेरिका ने इस मैच में एक-दो नहीं, बल्कि पांच बड़े रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं। आइये जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में।टेक्सास के डलास स्थित ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ पहले मैच के दौरान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज किया है। आरोन जोन्स ने अपनी धमाकेदार पारी में कुल 10 छक्के लगाए हैं, इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।