टी20 वर्ल्ड कप 2024 : ओमान vs नामीबिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला सोमवार सुबह ग्रुप बी में ओमान और नामीबिया के बीच खेला गया। बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया और ओमान की टीम को 19.4 ओवर में महज 109 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में नामीबिया भी 109 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में नामीबिया ने बाजी मार ली।