T20 World CUP 2024 : वेस्टइंडीज vs पापुआ न्यू गिनी

T20 World CUP 2024 का दूसरा मैच रविवार रात मेजबान वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर पापुआ न्यू गिनी की टीम को निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 136 के स्कोर पर रोक दिया। लेकिन, 137 रन के लक्ष्य को हासिल करने में विंडीज के पसीने छूट गए। वेस्टइंडीज ने इस मैच में जैसे-तैसे पांच विकेट से जीत दर्ज की। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में खिलाडि़यों का प्रदर्शन देख विंडीज के कप्तान रोवमैन पावेल अपनी टीम पर जमकर बरसे और आगे इसे ठीक करने की हिदायत दी।मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने विपक्षी टीम को लेकर कहा कि उनके प्लान सरल थे और उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला। लेकिन, 2 अंक हासिल करना अहम है और हमने वही किया। 10-15 रन ज्यादा बने और एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हम इसे बेहतर बनाएंगे। जब से मैं कप्तान बना हूं, तब से 70-80 प्रतिशत टीम खेल रही है।