IMD ने जारी किया Yellow Alert

इस बार नौतपा खूब तपा है। आठों दिन गर्म हवाएं और लू के थपेंडों का सामाना लोगों को करना पड़ा। तापमान में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया। नौतपे के दूसरे दिन 26 मई का राजधानी का पारा 45.4 डिग्री पर पहुंच गया था। पिछले दस सालों में यह दूसरी बार था जब पारे में इतना उछाल आया। भीषण गर्मी के साथ चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को खूब परेशान किया। सुबह से शाम तक चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से आमजन बचते दिखाई दिए। हालांकि नौतपा का आखिरी दिन काफी सुकून भरा रहा।तेज हवा के साथ बारिश मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके अलावा चार अन्य सिस्टम भी सक्रिय हैं। इसके असर से अगले कुछ घंटों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 35 जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।