बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे: कहा- अमेरिका के हित में फैसला लिया

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। हालांकि देश में चुनावी माहौल तेज़ी पकड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कुछ समय बाद इसके नतीजे सामने आ जाएंगे और यह साफ हो जाएगा कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच चुनावी जंग होनी थी। बाइडन अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हैं। वहीं ट्रंप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं और रिपब्लिक पार्टी से उम्मीदवार हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रविवार, 21 जुलाई को बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव की रेस से पीछे हटने का फैसला ले लिया है।