किसानों के खातों में प्रति हैक्टेयर अतिरिक्त सहायता राशि डालेगी सरकार

कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के किसान फसल उत्पादन में निए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। कृषि विभाग का दावा है कि नई नीतियों के कारण किसानों में उत्साह है। यही कारण है कि दालों के उत्पादन में एमपी देश में प्रथम स्थान पर, खाद्यान उत्पादन में द्वितीय और तिलहन उत्पादन में तृतीय स्थान पर पहुंच गया है। प्रदेश में अब श्रीअन्न का बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों को श्रीअन्न उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अब सरकार श्रीअन्न खरीदेगी। इसके साथ ही किसानों के खातों में हजारों रुपए भी डालेगी। यह श्रीअन्न की कीमत के अतिरिक्त राशि होगी।