सुरक्षा के लिए इंदौर को मिला एआई का साथ: सीएम डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च किया ‘सेफ क्लिक’ चैटबॉट

दशहरे के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में एक नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है, जिसका नाम है ‘सेफ क्लिक’। यह इंदौर पुलिस द्वारा तैयार किया गया एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) चैटबॉट है। इसका मुख्य मकसद शहर के लोगों की सुरक्षा बढ़ाना और ट्रैफिक को बेहतर बनाना है। मुख्यमंत्री ने खुद अपने फोन से क्यूआर कोड स्कैन करके इसे आम जनता के लिए शुरू किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस चैटबॉट की तारीफ करते हुए कहा कि यह साइबर बचाव के लिए बहुत काम आएगा। यह लोगों को जरूरी सूचनाएं और जानकारी आसानी से देगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि इंदौर, मध्य प्रदेश का पहला शहर है जिसने पुलिस के काम में इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है। अभी पुलिस इसका उपयोग ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए करेगी, लेकिन भविष्य में इसे और भी क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह ने बताया कि यह एआई चैटबॉट इंटरनेट से जानकारी लेगा और लोग इसमें टाइप करके या बोलकर अपनी जरूरत की जानकारी पा सकेंगे।
इस कार्यक्रम में कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल थे, जैसे सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, और अन्य।



