भारत भवन अब बनेगा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का सहयोगी केंद्र

भोपाल के भारत भवन में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में दो ऐतिहासिक अनुबंध निष्पादित हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि रंगमंच और कलाओं का उपयोग युवा पीढ़ी को भारत के समृद्ध इतिहास से परिचित कराने और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने में किया जाना चाहिए।
मुख्य घोषणाएँ और अनुबंध:
- NSD से जुड़ा भारत भवन: भारत भवन का रंगमंडल अब राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) से जुड़ गया है। यह अनुबंध भारत भवन को रंगमंच प्रशिक्षण का उत्कृष्ट केंद्र बनाएगा, जहाँ देश भर से विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए आ सकेंगे।
- सांस्कृतिक विस्तार: NSD के सहयोग से भारत भवन में रेपर्टरी की पुनर्स्थापना होगी और गुणवत्तापूर्ण नाटकों का मंचन होगा।
- स्मारक और संस्कृति: दूसरा अनुबंध मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के बीच हुआ। इसके तहत प्राचीन स्मारकों का विकास होगा और उन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- सार्थक सिनेमा को प्रोत्साहन: मुख्यमंत्री ने कहा कि नाटकों और फिल्मों में बड़ी ताकत होती है और इन्हें सार्थक संदेश देने का माध्यम बनना चाहिए। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी यथार्थपरक फिल्मों को प्रोत्साहन देने की बात कही।
केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ये अनुबंध प्रधानमंत्री श्री मोदी के विरासत संरक्षण के विजन के अनुरूप हैं। उन्होंने इस साझेदारी को मध्य प्रदेश में ‘नया सूर्योदय’ बताया।



