₹8,150 करोड़ के मेगा सोलर प्लांट का भूमिपूजन, उज्जैन-शाजापुर में 4000+ युवाओं को मिलेगा सीधा रोज़गार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन-शाजापुर के विशाल औद्योगिक कार्यक्रम को प्रदेश की ग्रीन एनर्जी क्रांति की ऐतिहासिक शुरुआत बताया। उज्जैन की तराना तहसील के बरंडवा ग्राम में जैक्सन कंपनी के मेगा सोलर प्लांट के भूमिपूजन के अवसर पर डॉ. यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी अब देश के प्रमुख ग्रीन एनर्जी हब के रूप में तेज़ी से उभर रही है।

मुख्य घोषणाएँ और तथ्य:

  • निवेश: मुख्यमंत्री ने बरंडवा में जैक्सन इंटीग्रेटेड की ₹7,104 करोड़ की अत्याधुनिक 6 गीगावॉट एकीकृत सोलर उपकरण निर्माण यूनिट और जैक्सन इंजीनियरिंग लिमिटेड की ₹1,046 करोड़ की यूनिट का भूमिपूजन किया। कुल निवेश ₹8,150 करोड़

  • रोज़गार: इन दोनों इकाइयों से 4,000 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रोज़गार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इसे “युवाओं के भविष्य में निवेश” बताया।

  • इंडस्ट्रियल ट्रायएंगल: उन्होंने उज्जैन, देवास और शाजापुर के उभरते क्षेत्र को प्रदेश का नया ‘इंडस्ट्रियल ट्रायएंगल’ कहा, जो निवेश क्षमता को नए आयाम दे रहा है।

  • जैक्सन समूह का मत: जैक्सन समूह के चेयरमैन समीर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने मक्सी को चुना क्योंकि मध्यप्रदेश की नीतियां बेहतर और अनुकूल हैं तथा मुख्यमंत्री का विकास-उन्मुख दृष्टिकोण प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रीय विकास मॉडल जैसा दिखता है। प्रथम चरण का उत्पादन जुलाई 2026 में शुरू होगा।

अन्य औद्योगिक विस्तार:

  • शाजापुर (मक्सी फेज-1): ₹24 करोड़ के निवेश से चार नई इकाइयों (आदित्य वृद्ध पैकेजिंग, पुष्टि फार्मा कैम, रुक्मणी एंड सन्स, पोको प्रोटीन्स) का भूमिपूजन/लोकार्पण हुआ, जिससे 200 से अधिक स्थानीय युवाओं को रोज़गार मिलेगा।

  • नया विशाल औद्योगिक पार्क (शाजापुर/देवास): पीपलरावा-पोलायकला क्षेत्र में 476 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर ₹500 करोड़ की लागत से एक नया पार्क विकसित होगा, जिससे 40-50 हज़ार प्रत्यक्ष और 60 हज़ार से अधिक अप्रत्यक्ष रोज़गार सृजित होंगे।

  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) पार्क, शाजापुर: ग्राम भदौनी, रामनगरखेड़ी और खेड़ाखेड़ी के बीच 40.470 हेक्टेयर पर ₹30.55 करोड़ की लागत से MSME पार्क विकसित होगा। इसमें लगभग ₹2,500 करोड़ के निवेश की संभावना है और इससे करीब 4,000 युवाओं को रोज़गार मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button