भोपाल के बड़े तालाब में ‘शिकारा नाव’ सेवा का भव्य शुभारंभ आज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, गुरुवार 4 दिसंबर को सुबह 9 बजे, भोपाल स्थित बड़े तालाब के बोट क्लब पर 20 नवीन शिकारा नावों की सेवा का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे, जिसमें अन्य विधानसभा सदस्यों की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कश्मीर की डल झील की तर्ज पर शुरू की गई यह अनूठी पहल, प्रदेश में पर्यटन विकास के नए आयाम स्थापित करेगी और जल-पर्यटन को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान दिलाएगी। इन शिकारों का संचालन पहली बार इतने वृहद स्तर पर किया जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए, सभी 20 शिकारों का निर्माण प्रदूषण रहित आधुनिक तकनीक से किया गया है। ये शिकारे ‘फाइबर रीइन्फोर्स्ड पॉलीयूरिथेन’ और नॉन-रिएक्टिव उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से बने हैं, जो जल की शुद्धता और तालाब की पारिस्थितिकी को बनाए रखेंगे। ये शिकारे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था द्वारा निर्मित हैं और पूर्व में केरल, बंगाल तथा असम में भी सफल रहे हैं।
पर्यटकों के लिए आकर्षण:
-
शिकारा राइड के दौरान बर्ड वाचिंग के लिए दूरबीन की व्यवस्था।
-
अन्य शिकारों से ऑर्गेनिक फल और सब्जियां खरीदने की सुविधा।
-
मध्यप्रदेश के हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का अवसर।
-
राइड के दौरान स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने की व्यवस्था।



