इंदौर मेट्रोपोलिटन रीजन में शामिल हुआ रतलाम; ‘ट्रिपल इंजन’ की शक्ति से दौड़ेगी विकास की रफ्तार: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम को इंदौर मेट्रोपोलिटन रीजन में शामिल करने के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री निवास के संवाद भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि नागदा और खाचरौद के बाद अब रतलाम के जुड़ने से इंदौर-उज्जैन-रतलाम क्षेत्र का विकास ‘ट्रिपल इंजन’ की शक्ति के साथ होगा।
मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि रतलाम में औद्योगिक विकास की असीमित संभावनाएँ हैं और इस कदम से उन संभावनाओं को पंख मिलेंगे। एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप ने इस निर्णय को मुख्यमंत्री की विकास के प्रति अद्वितीय ललक बताया। उन्होंने कहा कि बिना मांग के रतलाम को यह सौगात मिलना शहर के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।



