मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, नशे के अवैध कारोबार पर होगी कठोर कार्रवाई: मुख्यमंत्री

भोपाल: पुलिस मुख्यालय में आयोजित सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में महिलाओं के विरुद्ध अपराध की संभावना अधिक है, वहां नियमित गश्त और कड़ी निगरानी रखी जाए। नशे के विरुद्ध अभियान को तेज करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक शहरों में शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों और रासायनिक नशे का कारोबार करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पुलिस को अपना व्यवहार और भाषा संयमित रखने की सलाह देते हुए कहा कि आम जनता पुलिस को ‘भय’ नहीं बल्कि ‘भरोसे’ की नजर से देखे। उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने और घनी आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों के विकास के लिए नगर निगम के साथ मिलकर काम करने के निर्देश भी दिए।



