धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र बना मध्य प्रदेश; इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात जल्द: मुख्यमंत्री

नई दिल्ली/उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री महाकाल महोत्सव के मंच से उज्जैन के बुनियादी ढांचे और पर्यटन विकास के रोडमैप को साझा किया। उन्होंने घोषणा की कि राज्य के दोनों ज्योतिर्लिंगों (उज्जैन और ओंकारेश्वर) के बीच सड़क, रेल और वायु मार्ग की कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही जिले को इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन मार्ग, हरिफाटक पुल सिक्स लेन और एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन और ग्वालियर के व्यापार मेलों में वाहनों पर टैक्स छूट की परंपरा का जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने भोपाल की तर्ज पर उज्जैन के दशहरा मैदान में 5 दिवसीय ‘वन मेला’ आयोजित करने की भी घोषणा की। आगामी 25 जनवरी को उज्जैन में ‘राहगीरी आनंद उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा, जो सामुदायिक समरसता को बढ़ावा देगा।



