दावोस में मध्य प्रदेश की बड़ी पहल: सिंथेटिक मीथेन और स्वच्छ ईंधन के लिए वैश्विक दिग्गज टीईएस-एच2 के साथ रणनीतिक चर्चा

दावोस (स्विट्जरलैंड): वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक के दूसरे दिन मध्य प्रदेश सरकार ने भविष्य के स्वच्छ ईंधनों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव (नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा) श्री मनु श्रीवास्तव ने टीईएस-एच2 (TES-H2) के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख श्री फिलिपो कोमेल्ली के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस चर्चा का मुख्य केंद्र सिंथेटिक मीथेन और कम कार्बन तीव्रता वाले ईंधनों के क्षेत्र में निवेश के अवसरों की तलाश करना था।
मध्य प्रदेश की रणनीतिक मजबूती: बैठक के दौरान श्री श्रीवास्तव ने रेखांकित किया कि मध्य प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा के लिए एक आदर्श केंद्र है। उन्होंने विशेष रूप से हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर (HVJ) गैस पाइपलाइन की उपलब्धता और गन्ना आधारित उद्योगों से प्राप्त होने वाले ‘बायोजेनिक CO2’ स्रोतों का उल्लेख किया। ये संसाधन राज्य को कम-कार्बन ईंधन के विकास के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र सिंह और जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपक सक्सेना भी उपस्थित रहे, जो राज्य में औद्योगिक विकास की नई संभावनाओं को बल दे रहे हैं।



