एमएसएमई क्षेत्र को बड़ी सौगात: मोदी कैबिनेट ने सिडबी के लिए 5,000 करोड़ रुपये की इक्विटी सहायता पूंजी को दी मंजूरी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये की इक्विटी सहायता प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह निवेश वित्तीय सेवा विभाग द्वारा आगामी तीन वर्षों में तीन चरणों में किया जाएगा।
निवेश का चरणबद्ध विवरण:
-
प्रथम चरण (2025–26): 31 मार्च 2025 की बुक वैल्यू (568.65 रुपये प्रति शेयर) पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
-
द्वितीय एवं तृतीय चरण: वित्तीय वर्ष 2026–27 और 2027–28 में क्रमशः 1,000-1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
प्रभाव और लाभ: इस पूंजी निवेश से सिडबी का पूंजी-जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात (CRAR) मजबूत होगा, जिससे बैंक प्रतिस्पर्धी दरों पर बाजार से धन जुटा सकेगा। इसका सीधा लाभ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को मिलेगा, क्योंकि उन्हें सस्ती दरों पर और बिना किसी गारंटी (संपार्श्विक-मुक्त) के डिजिटल ऋण प्राप्त हो सकेगा।



